कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज को लेकर नए अपडेट सामने आए हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादित चर्चाओं का दौर जारी है, और अब फिल्म को कानूनी नोटिस भी मिला है। हाल ही में एक ट्वीट में कहा गया कि फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर को नहीं होगी और नई तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
कंगना ने इस मुद्दे पर खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड ने अभी तक उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सर्टिफिकेट मिल जाएगा, वरना वे अदालत का सहारा ले सकती हैं। फिल्म निर्माता तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर पुष्टि की कि “इमरजेंसी” अब 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी।
कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त होने में दिक्कतें आ रही हैं, जिनका कारण उन्हें मिली धमकियां और कुछ विषयों पर दबाव बताया गया है। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने खुद संभाली है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी शामिल हैं।
क्या कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज डेट टल गई? जानें सच
Visited 75 times, 1 visit(s) today