अपर्णा, पाओली समेत 100 बंगाली कलाकारों ने सुरक्षा के लिए की अपील | Sanmarg

अपर्णा, पाओली समेत 100 बंगाली कलाकारों ने सुरक्षा के लिए की अपील

कोलकाता: बंगाली फिल्म उद्योग से जुड़ी सौ से अधिक महिला कलाकारों ने आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के खिलाफ आक्रोश के बीच मंगलवार को सरकारी टेली अकादमी को पत्र लिखकर सुरक्षित कार्यस्थल की मांग की। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में निर्देशक अपर्णा सेन, अभिनेत्री रूपा गांगुली, स्वस्तिका मुखर्जी, पाओली दाम, सोहिनी सरकार, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चैताली दासगुप्ता, अनुराधा रे और शकुंतला बरुआ शामिल हैं। इस पत्र को ‘ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन’ और ‘वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम’ को भी भेजा गया है। पत्र में कहा गया ‘पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोग हाल ही में एक महिला डॉक्टर को उसके कार्यस्थल – आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल – पर प्रताड़ित करने और उसकी हत्या की घटना से स्तब्ध हैं। इस जघन्य अपराध के बाद यह देखना उत्साहजनक है कि मनोरंजन उद्योग – थिएटर कलाकार, संगीतकार, मेकअप कलाकार, कोरियोग्राफर, पटकथा लेखक और तकनीशियन विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर रहे हैं।’ इसमें दावा किया गया ‘हालांकि, यह वाकई चौंकाने वाली बात है कि हममें से कुछ लोगों ने अभी भी अपने कार्यस्थलों पर यौन शोषण/हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है। बंगाली फिल्म, वेब मंच और टेलीविजन उद्योग में काम करने वाली महिलाओं के तौर पर, हम हर दिन कई तरह के यौन शोषण का सामना करती हैं।’ पत्र में कलाकारों ने सुरक्षित कार्यस्थल की मांग को लेकर कदम उठाने का आज़्वान किया है।

Visited 331 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर