बाइडन नहीं लड़ेंगे चुनाव, कमला हो सकती हैं उम्मीदवार | Sanmarg

बाइडन नहीं लड़ेंगे चुनाव, कमला हो सकती हैं उम्मीदवार

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जो बाइडन ने खुद को अलग कर दिया है। अमेरिकियों को सोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए बाइडन (80) ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट में हार जाने और चर्चा के दौरान सोते हुए वायरल वीडियो के बाद बाइडन की काफी किरकिरी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति बराकर ओबामा सहित कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से पीछे हटने की सलाह दी थी। बाइडन की उम्र और क्षमता पर भी सवाल उठाये जा रहे थे। डेमोक्रेटिक सांसद संशय जता रहे थे कि अगर बाइडन ट्रंप के सामने चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी की हार पक्की है। माना जा रहा है कि दबाव के चलते बाइडन ने यह ऐलान किया है।
बाइडन ने रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की। पिछले कुछ समय से बाइडन पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी झलक बाइडन के हालिया इंटरव्यू के दौरान भी देखने को मिली थी।
जब उनसे उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने गुस्से में आकर कहा था कि अब भगवान ही नीचे आकर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मना सकते हैं।

अब कौन होगा ट्रंप के खिलाफ उम्मीदवार

बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के बाद सवाल यह है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कौन उम्मीदवार होगा? इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस रेस में सबसे आगे हैं। संभव है कि पार्टी हैरिस के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकती है।

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर