Howrah News : अगर आप भी हावड़ा के इस रास्ते से करते हैं Drive तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

Howrah News : अगर आप भी हावड़ा के इस रास्ते से करते हैं Drive तो ये खबर है आपके लिए …

हावड़ा में दुर्घटना को दावत दे रहे हैं टूटे स्पीड ब्रेकर

स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण वाहन सवारों को हो रही है परेशानी

हावड़ा : हावड़ा ब्रिज स्थित बस स्टैंड के पास टूटे स्पीड ब्रेकर दुर्घटना काे दावत दे रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, लेकिन यही दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। गौरतलब है कि यहां कई ब्रेकर साइड से टूटे हुए हैं तो किसी का बीच से हिस्सा टूटा गया है। इस कारण नुकीली कीलें बाहर निकल आई हैं और वाहनों के निकलने से पंचर होनेे की संभावना हो सकती है। इसके बावजूद इन्हें मरम्मत करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्पीड ब्रेकर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को गाड़ी निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए या सड़क पार करने वाले राहगीरों को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाया जाता है। बताते चलें कि हावड़ा में स्टेशन हाेने के कारण सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में इस रोड से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। रोड पर स्पीड ब्रेकर की हालत काफी खराब है। सड़क के बीचों-बीच स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो गया है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है। वहीं बस ड्राइवर के अनुसार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क और स्पीड ब्रेकर की मरम्मत सबसे जरूरी है, लेकिन स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सन्मार्ग की टीम हावड़ा ​पहुंचकर टूटे स्पीड ब्रेकर के विषय में कुछ वाहन ड्राइवरों से बातचीत की।

क्या कहना है ड्राइवरों काः हावड़ा से सियालदह रुट में चलाने वाले गणेश साव का कहना है कि मैं 30 सालों से बस चला रहा हूं। हालांकि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है। ऐसे में वाहन चलाते समय यदि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर न दिखने के कारण गाड़ी की स्पीड को अचानक कम करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिससे दुर्घटना घट सकती है। सुनील दास ने कहा कि यहां स्पीड ब्रेकर की यह हालत करीब 1 साल से है। ऐसे में खासकर बाइक चलाने वालों को काफी मुश्किल होती है। ऐसी स्थिति में वाहन खराब होने की ज्यादा संभावना रहती है। जबकि इन्हीं स्थानों से सैकड़ों लोगों का प्रत्येक दिन आवागमन होता है। हालांकि इस तरह से वाहनों काे भी टूटे ब्रेकरों से निकलते समय संतुलन बिगड़ने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

हावड़ा ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने यह कहा

ट्रैफिक इंस्पेक्टर शुभाशीष घोष ने कहा कि स्पीड ब्रेकर की मरम्मत कुछ महीने पहले ही की गयी थी, लेकिन बारिश और वाहनों के ज्यादा दबाव के कारण ऐसी अवस्था हो गयी है। हालांकि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी।

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर