कोलकाता : छेड़छाड़ के आरोप में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को क्लीनचिट मिल गयी है। वह भी राजभवन की ओर से बनायी गयी जांच कमेटी के रिपोर्ट में। जानकारी के अनुसार राजभवन की अस्थायी महिला कर्मी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप की जांच के लिए राजभवन ने जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने कुल 8 लोगों के बयान रिकॉर्ड किये थे। वहीं जांच कमेटी द्वारा राज्यपाल को दी गयी क्लीनचिट पर राज्य की सत्तरूढ़ पार्टी ने सवाल खड़ा किया है। दो महीना पहले राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मी ने हेयर स्ट्रीट थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए राजभवन के कर्मियों को तलब किया था। हालांकि पुलिस के बुलाने पर राजभवन का कोई भी कर्मी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ। इसके बाद राजभवन की तरफ से एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने छेड़छाड़ के आरोप की जांच शुरू की। जांच के दौरान कमेटी ने 8 लोगों का बयान दर्ज किया। उन बयानों के आधार पर जांच कमेटी ने बताया कि महिला कर्मी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। राज्यपाल को क्लीनचिट दे दी है।
छेड़छाड़ मामला : राज्यपाल को मिली ‘क्लीनचिट’
Visited 63 times, 1 visit(s) today