Kolkata News : रंगदारी नहीं देने पर प्रमोटर के ऑफिस पर हमला कर लूट | Sanmarg

Kolkata News : रंगदारी नहीं देने पर प्रमोटर के ऑफिस पर हमला कर लूट

काशीपुर इलाके की घटना, दो गिरफ्तार

कोलकाता : इलाके में प्रमोटिंग का काम करने पर 5 लाख रुपये देने होंगे। आरोप है कि रुपये देने से मना करने पर एक प्रमोटर से मारपीट की गयी। आरोप है कि प्रमोटर के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के साथ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया। आरोप है कि हमलावर प्रमोटर के ऑफिस से 1.95 लाख रुपये और एक प्लेटिनम की अंगूठी लूटकर फरार हो गये थे। आरोप है कि हमलावरों ने खुद को तृणमूल कर्मी बताया था। घटना काशीपुर थानांतर्गत राजेन्द्र राय चौधरी लेन की है। घायल प्रमोटर अभिजीत सरकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम जितेन कुमार पाल और कंवलजीत शी हैं। प्रमोटर के ऑफिस में हुए हमले की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार काशीपुर थानांतर्गत सिंथी मोड़ के राजेन्द्र राय चौधरी लेन में एक प्रमोटर का ऑफिस है। आरोप है कि शुक्रवार की रात अचानक कई लोग उक्त ऑफिस में पहुंचे। आरोप है कि ऑफिस में आए लोगों ने प्रमोटर से कहा कि इलाके में व्यवसाय करना है तो 5 लाख रुपये देने होंगे। इसे लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और जब प्रमोटर ने रुपये देने से मना किया तो अभियुक्तों ने उनपर हमला कर दिया। आरोप है कि प्रमोटर से मारपीट की गयी। इसके बाद ऑफिस में तोड़फोड़ की गयी। ऑफिस में मौजूद 1.95 लाख रुपये और एक प्लेटिनम की अंगूठी लूटकर सभी अभियुक्त फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर घायल प्रमोटर के भाई तापस मजुमदार पहुंचे। उन्होंने अपने घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की रात को उन्होंने काशीपुर थाने में घटना की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार की सुबह उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी। प्रमोटर ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते कई दिनों से उनके घर पर जाकर रुपये मांगे जा रहे थे। रुपये नहीं देने पर धमकी दी जा रही थी। घायल प्रमोटर ने बताया कि उनके ऊपर हुए हमले का नेतृत्व अभिजीत मंडल उर्फ राना ने किया था। उन्होंने कहा कि मुझसे 5 लाख रुपये की मांग की गयी थी। मैंने राना रूप, कानू , विशाल सहित अन्य के किलाफ शिकायत की है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हमले की तस्वीर

शुक्रवार की रात प्रमोटर के ऑफिस में हुए हमले की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि बाइक सवार कुछ लोग ऑफिस के बाहर बाइक खड़ा करते हैं। इसके बाद ऑफिस में जाकर प्रमोटर से मारपीट और तोड़फोड़ भी की। हालांकि सन्मार्ग ने फुटेज की जांच नहीं की है।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर