Kolkata: बड़ाबाजार में फुटपाथ पर पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं | Sanmarg

Kolkata: बड़ाबाजार में फुटपाथ पर पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं

कोलकाता : महानगर में इन दिनों फुटपाथ पर वाहन की पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस की गाज गिर रही है। दिन में चार से पांच बार कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न इलाकों में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कई जगहों पर पुलिस कार के पहिये में कंटीले ताला लगा दे रही है। इसके अलावा कई जगहों से रेकर की सहायता से वाहनों को हटा दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले सन्मार्ग की ओर से टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन और जोड़ासांको इलाके के हिंदू हॉस्टल के निकट फुटपाथ पर होने वाली वाहनों की अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया गया था। इस खबर के सामने आते ही जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड की ओर से हिंदू हॉस्टल के निकट फुटपाथ को खाली करा दिया गया। इसके अलावा टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के फुटपाथ को बैरिकेट से घेरकर खाली करा दिया गया। पुलिस की ओर से वहां बैरिकेट लगा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिन में रोजाना दो से तीन बार ट्रैफिक पुलिस कर्मी इलाके में गश्त लगाते हैं। अगर कोई वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

सेंट्रल एवेन्यू में अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान

ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. अली पार्क और भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर सेंट्रल एवेन्यू पर कई वाहनों की अवैध पार्किंग की जाती थी। हाल के दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने वहां भी अभियान चलाकर वाहनों को हटा दिया। अब वहां सड़क खाली रह रही है। इसके अलावा विवेकानंद रोड, के.के टैगौर स्ट्रीट, ब्रेबर्न रोड, पार्क स्ट्रीट, शेक्सपियर सरणी सहित विभिन्न इलाकों में भी पुलिस सिंगल लेन पार्किंग पर जोर दे रही है। पुलिस के अनुसार इन इलाकों में कई बार देखा गया है कि पार्किंग के नाम पर डबल लेन पार्किंग की जाती थी। अब इन पार्किंग के खिलाफ पुलिस चालान काट रही है।

Visited 1,164 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर