नहीं रहे Usha Uthup के पति जानी चाको उत्थुप | Sanmarg

नहीं रहे Usha Uthup के पति जानी चाको उत्थुप

कोलकाता : इंडियन पॉप आइकन उषा उथुप के पति जानी चाको उथुप का सोमवार को कोलकाता में निधन हो गया। वे 78 साल के थे। परिवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जानी ने अपने आवास पर टीवी देखते समय बेचैनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के मुताबिक उषा के पति जानी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। बता दें कि उषा के पति जानी चाय बागान क्षेत्र से जुड़े थे। दोनों की पहली मुलाकात 70 के दशक की शुरुआत में आइकॉनिक ट्रिनकास में हुई थी। उषा के अलावा उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, परिवार ने कहा कि जानी चाको उत्थुप का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। बता दें कि उषा उथुप की पहली शादी दिवंगत रामू से हुई थी। इसके बाद उन्होंंने जानी चाको उत्थुप से दूसरी शादी की थी। वह फिलहाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहती हैं। उषा उत्थुप ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं, जिनमें कई फेमस बॉलीवुड धुनें भी शामिल हैं।

कई लोकप्रिय गाने उनके कैटलॉग में शामिल

हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत 1969 में चेन्नई के एक छोटे से नाइट क्लब में प्रस्तुति देकर की थी। उषा उत्थुप इतनी फेमस हो गई थीं कि उन्होंने कलकत्ता के ट्रिनकास जैसे नाइट क्लबों में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात जानी से हुई था। शान से, वन टू चा चा, हरि ओम हरि, दोस्तों से प्यार किया, रंबा, कोई यहां अहा नाचे नाचे, नाका बंदी, और अधिक लोकप्रिय गाने उनके कैटलॉग में हैं।

बेटी ने की पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anjali uthup (@anjaliuthup)

 

वहीं उषा उत्थुप के पति जानी चाको के निधन पर उनकी बेटी अंजलि उत्थुप ने पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। अंजलि ने लिखा है, “अप्पा… बहुत जल्दी चले गए… लेकिन आप जितने स्टाइलिश तरीके से रहते थे… दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी… हम आपसे प्यार करते है। एक सच्चे सज्जन और दिल से लॉरेंसियन और फाइनेस्ट टी टेस्टर।”

उषा उत्थुप को पद्म भूषण पुरस्कार से किया गया सम्मानित
बता दें कि इस साल की शुरुआत में, उषा उत्थुप को संगीत उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। पॉप आइकॉन क्वीन के नाम से मशहूर गायिका ने इसे लेकर न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा था, “यह एक अविश्वसनीय क्षण रहा है। यह एहसास अभी तक खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था, ”मेरी प्रतिभा को पहचानने के लिए मैं भारत सरकार की आभारी हूं।”

 

Visited 178 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर