नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करता था हवसी पिता, नए कानून के तहत बंगाल से पहली गिरफ्तारी | Sanmarg

नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करता था हवसी पिता, नए कानून के तहत बंगाल से पहली गिरफ्तारी

Fallback Image

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में एक व्यक्ति को उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह पश्चिम बंगाल में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में पहली गिरफ्तारी है। आज बुधवार(03 जुलाई) को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिसा ने बताया कि आरोपी की पहचान बंगाली टेलीविजन इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर की गई है।

पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज किया गया केस

सोमवार को उसकी पत्नी की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पत्नी ने आरोप लगाया कि जब घर में कोई नहीं था, तब उसने उसकी पुत्री का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 76/351(3) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत आरोप लगाए गए हैं। उसका महिला उत्पीड़न का इतिहास रहा है। मामले की जांच जारी है।’’ उन्होंने बताया कि एक जुलाई को बीएनएस के क्रियान्वयन के पहले दिन कोलकाता पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में कम से कम 31 मामले दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें: West Bengal Rain: बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट

नए कानून के तहत दिलीप ने दर्ज कराया था पहला मामला

बता दें कि नए कानून के तहत पहला मामला गिरगांव चौपाटी निवासी दिलीप सुभेदार सिंह (36) की शिकायत पर डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में सुबह 12:45 बजे दर्ज किया गया था। दिलीप का कहना था कि अज्ञात व्यक्तियों ने कई बार फोन करके 76,000 रुपये की ठगी की थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि एक फोन आया और लोन लेने के लिए विभिन्न खातों में 76,116 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। भुगतान करने के बाद एहसास हुआ कि उन्हें धोखा दिया गया है।

Visited 454 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
1

Leave a Reply

ऊपर