इन 17 राज्यों में बढ़े टमाटर के कीमत, अंडमान और निकोबार में सबसे महंगा | Sanmarg

इन 17 राज्यों में बढ़े टमाटर के कीमत, अंडमान और निकोबार में सबसे महंगा

नई दिल्ली : देश में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला रहा है। देश के 17 राज्यों में टमाटर की कीमतें 50 रुपए से ऊपर हाे गई है। इनमें 9 राज्य ऐसे हैं, जहां टमाटर की कीमतें 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हैं। वहीं 4 राज्यों में टमाटर के दाम 70 रुपए से ज्यादा हैं। सिर्फ एक राज्य ऐसा हैं जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं। बता दें कि हीट वेव और टमाटर का production कम होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में ऐसे राज्यों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है कि जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार जा सकती हैं।

यहां मिल रहा सबसे महंगा टमाटर… 
बता दें क‌ि देश का केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं। सूत्रों से म‌िली जानकारी के अनुसार 20 जून को यहां पर टमाटर की कीमत 100.33 रुपए प्रति किलोग्राम थी। उसके बाद नंबर केरल का है, जहां पर टमाटर की कीमतें 82 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिली है। मिजोरम और तमिलनाडु में टमाटर के दाम 70 रुपए प्रति किलोग्राम पार कर चुके हैं। तेलंगाना, गोवा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर के दाम 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा पर बिक रहा है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, सिक्किम, ओडिशा, दादर और नागर हेवली, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में टमाटर की कीमतें 50 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई हैं। बता दें क‌ि जून के महीने में टमाटर की औसत कीमत में 12.46 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। 31 मई को टमाटर की औसत कीमत 34.15 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं 20 जून को टमाटर का देश एवरेज प्राइस 46.61 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। टमाटर में महंगाई दक्षिण भारत में ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर बात नॉर्थ की बात करें तो दिल्ली में टमाटर की कीमत 33 रुपए बनी हुई है। जून के महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 28 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर