कोलकाता: बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन डेबरा में पुलिस कस्टडी में BJP कार्यकर्ता की मौत हुई थी। इस मामले में अब CBI जांच का आदेश दिया गया है। दरअसल, चुनावी नतीजे घोषित होने वाले दिन डेबरा में BJP-TMC समर्थकों में हुई झड़प के बाद पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस हिरासत में उस व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिश अमृता सिंह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। इस घटना की सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई के बाद केस दर्ज करने की इजाजत दे दी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश
डेबरा के मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम संजय बेरा(42) है। विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुवेंदु अधिकारी ने पुलिस हिरासत में उनकी मौत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस संबंध में सीबीआई जांच या न्यायिक जांच की मांग भी की थी। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से राज्य के विपक्ष को चुप कराया जा रहा है। बीत दिन मंगलवार को शुवेंदु एक्स (पूर्व ट्विटर हैंडल) पर पोस्ट करने के 24 घंटे के भीतर, मृतक संजय के परिवार ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
संजय के परिवार ने कोर्ट को बताया, ”पिछले 4 जून को डेबरा में हुई झड़प के बाद जब संजय को गिरफ्तार किया गया था तो उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था, लेकिन अगले दिन जब संजय को कोर्ट में पेश किया गया तो उनके सिर पर पट्टी बंधी दिखी।” ये मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के समक्ष आने पर जस्टिस सिंह की बेंच ने मृतक बीजेपी कार्यकर्ता संजय के परिवार को केस दायर करने की इजाजत दे दी।
शुवेंदु ने किया ट्वीट
इस संबंध में शुवेंदु ने लिखा, ”पश्चिमी मिदनापुर के डेबरा स्थित पुरूषोत्तम नगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजय बेरा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने उसे 4 जून को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें फिर मेदिनीपुर की प्रेसीडेंसी जेल लाया गया। लेकिन इसके बाद उन्हें 11 जून को दोबारा पीजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सात दिन बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
Custodial Death of @BJP4Bengal Karyakarta due to Mamata Police Brutality.
Name – Sanjoy Bera
Age – 42
Address – Purushottam Nagar, Debra; Paschim Medinipur DistrictPolice arrested him on 4th June after TMC-BJP scuffle. Was sent to Judicial Custody. Got admitted to Medinipur… pic.twitter.com/ZpnyfTiL7X
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) June 18, 2024