Good News: सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, किसानों के खाते में दो-दो हजार आने शुरू… | Sanmarg

Good News: सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, किसानों के खाते में दो-दो हजार आने शुरू…

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। बता दें कि इसके तहत 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। अब तक देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। इसी के साथ 17वीं किस्त जारी हो चुकी है। योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई कुल राशि 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।


वाराणसी के किसान सम्मेलन में पंहुचे PM मोदी…

बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन में पहुंचे, जहां कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।

योगी ने मोदी को दिया स्मृति चिन्ह…
PM मोदी के वाराणसी पंहुचने पर स्‍थानिय भीड़ ने ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। मोदी को योगी ने कंधे पर हल लिए किसान का एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीन किसानों..1 रमेश साहनी, उदयभानु सिंह और लालबहादुर राम ने प्रधानमंत्री का किसानों की तरफ से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करो6 किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करो6 से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर