दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे के कारण हर कोई स्तब्ध है। प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री और तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। अब तक इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है तो वहीं, बड़ा संख्या में लोग घायल भी हैं। अब इस हादसे की जानकारी लेने और ताजा हालात जानने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद ही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बाइक से पहुंचे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे पर शोक जाहिर किया था। इसके बाद सोमवार की शाम अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह बाइक से ही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। बाइक पर अश्विनी वैष्णव का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचते थे दो मुस्लिम युवक, नोएडा पुलिस ने दबोचा
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उन्होंने हादसे वाली जगह का दौरा किया और घायल लोगों से भी मुलाकात की। वैष्णव ने कहा कि डॉक्टर, रेलवे स्टाफ, एनडीआरफ और गांव के लोगों ने भी रेस्क्यू का काम किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। सभी चीजों की जांच की जा रही है। वैष्णव ने कहा कि सारा फोकस घायलों के ठीक होने और मुआवजा देने पर है। उन्होंने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है।
#TrainAccident #WestBengal रेल मंत्री
Railway Minister Ashwini Vaishnaw is reaching accident site with multiple Camera persons
Soon “Hard Working” “Down to Earth” kind of Reel will be uploaded ✌🔥#Resign #Kavach #Darjeeling #JNU pic.twitter.com/nXrUzoK9lv
— Veena Jain (@DrJain21) June 17, 2024