कोलकाता: ED ने गुरुवार को बंगाल में राशन वितरण घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी किया। बता दें कि नए नोटिस में सेनगुप्ता को अगले सप्ताह कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के कार्यालय में आने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि अभिनेत्री को बुधवार को ईडी की पूछताछ में उपस्थित होना था। हालांकि, उन्होंने समन को नजरअंदाज कर दिया और इसके बजाय केंद्रीय एजेंसी को एक संदेश भेजकर देश से बाहर अपनी व्यस्तताओं के कारण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थता जताई।
अभिनेत्री को कार्यालय आने का निर्देश….
बता दें कि अभिनेत्री से संदेश मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें एक नया नोटिस भेजने और केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए उचित समय देने का फैसला सुनाया। जानकारी के अनुसार सेनगुप्ता का नाम उस समय सामने आया जब ईडी के अधिकारी राशन वितरण मामले में एक आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। उनसे आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच के दौरान सामने आए कुछ लेन-देन से अपने संबंधों को स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा। याद रहे कि 2019 में सेनगुप्ता को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में ईडी अधिकारियों ने तलब किया था। रोज वैली ग्रुप द्वारा प्रमोट की गई फिल्मों सहित कुछ मनोरंजन परियोजनाओं में उनकी संलिप्तता के लिए उन्हें तलब किया गया था।