दीदी ने किया राजस्थानी घूमर | Sanmarg

दीदी ने किया राजस्थानी घूमर

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस राजनीतिक गर्मी से अलग हट कर राजस्थानियों के बंगाल में ह्रदय स्थल कहे जाने वाले बड़ाबाजार में राजस्थानी घूमर कर हिन्दीभाषियों का मन मोह लिया। मौका था उत्तर कोलकाता से तृणमूल के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में सत्यनारायण पार्क के निकट चुनाव प्रचार करने का।

कार्यक्रम के समापन पर घूमर नृत्य का आयोजन किया गया था। राजस्थानी परिधान में कलाकारों को मंच पर आते देख मुख्यमंत्री रुक गयीं तथा उन्होंने कलाकारों के साथ घूमर किया, जिसे देखकर लोग तालियां बजाना नहीं रोक सके तथा कई मिनट तक तालियां बजती रहीं। इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में रहने वाला मारवाड़ी समाज हमारा मित्र व हितैषी है। इस समाज द्वारा दिये गये सम्मान को जिन्दगी भर नहीं भूल सकती हूं। मारवाड़ी समाज ने बंगाल में अनूठी संस्कृति विकसित की है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के बिहारी और दूसरे हिंदी भाषी समुदाय को सद्भावना का संदेश दिया तथा कहा कि मैं भी छठ पूजा करती हूं। मैं भी घाट पर जाती हूं। दो दिन की सरकारी छुट्टी छठ पर बंगाल सरकार द्वारा दी गयी है। सीएम ने कहा कि मुझे ठेकुआ और लिट्टी बेहद पसंद है। जैन मंदिर भी जाती हूं, दुर्गा पूजा भी साथ मानती हूं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के साथ मेरा अच्छा संबंध है, यहां के राजस्थानी किसी बंगाली से भी ज्यादा बंगाल के हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से बंगाल में काफी कुछ विकास कार्य किये हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी धर्मों का आदर करती हूं। यह भाजपा है जो अफवाह फैलाती है।

इस मौके पर तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के अलावा जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता, राज्य की मंत्री शशि पांजा, विधायक स्वर्ण कमल साहा। कई पार्षद, वार्ड अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बारिश के बावजूद सभा में भारी भीड़ थी।

Visited 142 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर