कोलकाता : वृद्धा के पेट से 3.5 किलो का ट्यूमर निकला। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है। इस अस्पताल में एक कैंसर मरीज के पेट से 3.5 किलो का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दान दिया गया। बता दें कि मरीज कोलाघाट का रहने वाला है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पिछले 10 वर्षों के अस्पताल के आंकड़ों के मुताबित यह पहला केस था जब कैंसर मरीज के पेट से इतना बड़ा ट्यूमर पाया गया और उसका सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचायी गयी। सर्जरी करने वाले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शांतनु सेन ने बताया कि 62 वर्षीय मरीज के ट्यूमर को निकालते समय उसकी बायीं किडनी निकालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि ट्यूमर के कारण वृद्धा के पेट के बायीं ओर की नाभि दाहिनी ओर खिसक गयी थी। यहां तक कि बायीं किडनी भी ट्यूमर से घिरी हुई थी इसलिए मरीज की जान बचाने के लिए परिजनों की अनुमति से उसकी बायीं किडनी निकालनी पड़ी।