नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। उससे पहले KKR की टीम को बड़ा झटका लगा है। IPL 2024 सीजन में टीम का धमाल जारी है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की कोलकाता टीम ने इस IPL सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
केकेआर ने अब तक (16 मई) 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 में जीते, 3 हारे और 1 बारिश से धुल गया। इस तरह टीम के 19 अंक हैं। केकेआर अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री करेगी। मगर इससे पहले ही टीम को एक तगड़ा झटका लगा है।
ओपनर फिल सॉल्ट IPL से बाहर
टीम के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट अपने घर इंग्लैंड लौट गए हैं। यहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरेंगे। सॉल्ट के जाने के बाद केकेआर टीम में ओपनिंग का संकट छा गया है। इस सीजन में अब तक सॉल्ट ने 12 मैचों में सुनील नरेन के साथ ओपनिंग की है। एक मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही धुल गया था। यह इस सीजन की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी भी रही। सॉल्ट के जाने के बाद कोलकाता टीम के मजबूत पिलर पर हथौड़ा पड़ा है।
ये दो स्टार प्लेयर हैं ओपनिंग के दावेदार
अब IPL प्लेऑफ में टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को नई रणनीति के तहत नरेन का ओपनिंग साझेदार ढूंढना होगा। यह गंभीर और टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। वैसे नरेन के साथ ओपनिंग के लिए दो मजबूत दावेदार हैं। यह अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज और भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं। पिछले यानी 2023 सीजन में गुरबाज ने 10 मुकाबलों में ओपनिंग की थी। जबकि वेंकटेश ने 2 मैचों में मोर्चा संभाला था। इस लिहाज से गुरबाज की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। दूसरा मजबूत पहलू ये भी है कि साल्ट के जाने के बाद अब केकेआर टीम में बतौर विकेटकीपर गुरबाज और श्रीकर भरत ही बचे है ऐसे में केकेआर की मजबूरी भी होगी कि गुरबाज को ही मौका दिया जाए।
ये भी पढ़ें: IPL प्लेऑफ में RCB की एंट्री, रोमांचक मैच में कैसे हारी CSK ?
आखिरी मुकाबले में हो सकता है एक्सपेरिमेंट
जबकि वेंकटेश ने इस सीजन में धांसू रन भी बनाए हैं। ऐसे में गंभीर उन पर भी दाव खेल सकते हैं। साथ ही सॉल्ट की जगह गुरबाज या भरत को मिडिल ऑर्डर में उतारकर टीम को मजबूती दी जा सकती है। हालांकि इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है।
कोलकाता टीम को अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आज खेलना है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गुवाहाटी में होगा। इस मुकाबले में गंभीर यह बड़ा फेरबदल कर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इसके बाद केकेआर को पहला क्वालिफायर 21 मई को अहमदाबाद में खेलना है।