मिड-स्मॉल कैप में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार | Sanmarg

मिड-स्मॉल कैप में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली: शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। मिडकैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पुराने हाई को पीछे छोड़ते हुए 51,629 अंकों के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है। स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में जोरदार खऱीदारी देखी गई। लेकिन बाजार का स्टार परफॉर्मर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स जिसमें 900 अंकों से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 253 अंकों के उछाल के साथ 73,917 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 22,464 अंकों पर क्लोज हुआ है।

यह भी पढ़ें: Google की Android 15 Beta 2 से बदल जाएगा फोन, मिलेंगे ये नए फीचर्स

रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप
बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है। बीएसई डेटा के मुताबिक पहली बार लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 410 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 410.21 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो कि पिछले सत्र में 407.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट कैप में 2.86 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

 

 

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर