Loksabha Elections : 100 साल की प्रियबाला ने किया मतदान | Sanmarg

Loksabha Elections : 100 साल की प्रियबाला ने किया मतदान

वृद्धा शतायु प्रियाबाला कुंड ने 15 वर्ष बाद घर बैठे किया मतदान

हुगली : चुुंचुड़ा कपिडांगा की रहने वाली वृद्धा प्रियाबाला कुंडू (100) 15 वर्ष बाद जिला प्रशासन की मदद से घर बैठे की मतदान कर खूब गदगद हुईं। मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा का मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया था। इस कारण मतदान नही कर पा रही थी। उन्होंने आखिरी बार 2009 में लोकसभा चुनाव में वोट डाली थी। उसके बाद अज्ञात कारणों से उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था, जबकि उनके पास वोटर कार्ड था उनका नाम सूची में नहीं होने के कारण वह मतदान नहीं कर पा रही थी। वृद्धा के पोते-पोतियों ने उनका नाम मतदाता सूची में डलवाने के लिए काफी प्रयास किए। इससे काम नहीं बना,तब आखिरकार गत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला को इसकी जानकारी हुई। एसडीओ ने वृद्धा के घर पर अधिकारियों को भेजा और उनका नाम मतदाता सूची दर्ज कराने की व्यवस्था की। वृद्धा को नया वोटर कार्ड प्राप्त हुआ। चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर जाकर वोट करने की व्यवस्था की।

 

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर