रचना की मदद के लिए विशेष प्रतिनिधिदल भेज रही है तृणमूल | Sanmarg

रचना की मदद के लिए विशेष प्रतिनिधिदल भेज रही है तृणमूल

कोलकाता : हुगली निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार, ‘दीदी नंबर वन’ फेम रचना बनर्जी को जीत दिलाने के लिए पार्टी विशेष प्रतिनिधिदल भेज रही है। हाल ही में अभिनेता देव ने उनके लिए प्रचार किया था। बेचाराम मन्ना, तपन दासगुप्ता जैसे क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ, रचना ने जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता आर्य को सोमवार को नामांकन सौंपा। पार्टी के एक शीर्ष नेता ने दावा किया कि पार्टी ने छोटे पर्दे की ‘दीदी नंबर वन’ को हुगली से उम्मीदवार बनाकर सही कदम उठाया है। रचना बनर्जी राजनीति और चुनाव मैदान नई है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ समस्या हो रही है। सोशल मीडिया पर उनके भाषण को लेकर मीम्स बन रहे हैं। ऐसे में पार्टी को यह भी लगता है कि चूंकि रचना इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं और राजनीति में बिल्कुल नई हैं, इसलिए उन्हें गाइडेंस की आवश्यकता है। इसके लिए तृणमूल मई के पहले सप्ताह में रचना की सहायता के लिए एक विशेष प्रतिनिधिदल भेज रही है। हुगली लोकसभा में चुनाव 20 मई को है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल मई के पहले सप्ताह में कोलकाता से हुगली जायेगा। हुगली लोकसभा के लिए प्रचार अभियान 18 तारीख की शाम को खत्म हो जाएगी। तब तक वे अभियान में उम्मीदवार के निरंतर साथी बने रहेंगे। किस अभियान में क्या कहना है, किस मुद्दे पर कहां बात करनी है, किस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती आदि के अलावा, वे लोकसभा उम्मीदवार को क्या क्या ‘सावधानियां’ बरतनी चाहिए, इस पर भी प्रतिनिधिमंडल रचना को सलाह देंगे। माना जा रहा है कि हुगली की पूर्व सांसद डॉ. रत्ना डे नाग इस टीम में हो सकती हैं।

 

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर