कोलकाता : लोकसभा चुनाव के दौरान ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के परिणाम प्रकाशित हो सकतें है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। माध्यमिक परीक्षा के नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार माध्यमिक का रिजल्ट 2 मई और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट 8 मई को जारी किये जा सकते हैं। उल्लखनीय है कि बीते कुछ दिनों से आम चुनाव के मद्देनजर शिक्षकों के एक बड़े वर्ग का चुनावी ड्यूटी में संलग्न होने के कारण माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट अगले महीने जारी होने को लेकर संशय बना हुआ है।उल्लेखनीय है कि हालही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रेसिडेंट रामानुज गांगुली ने बताया था कि उत्तर पुस्तिकाओं के जांच का अंतिम चरण चल रहा है। उन्होंने उस दौरान ही मई के पहले सप्ताह में नतीजे प्रकाशित होने की संभावना व्यक्त की थी। गौरतलब है कि इस साल माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हुई और 12 फरवरी को समाप्त को संपन्न हुई थी। वहीं परीक्षा के दौरान 10 लाख से अधिक परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि उच्च माध्यमिक की परीक्षा इस साल 16 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 फरवरी को समाप्त हुई। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा था कि परीक्षा के 90 दिनों के भीतर नतीजे प्रकाशित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
2 मई को हो सकता है माध्यमिक के नतीजे की घोषणा
Visited 87 times, 1 visit(s) today