कूच बिहार: देशभर में 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक BJP ने आरोप लगाया है कि कूच बिहार के चंदामारी में TMC के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को रोकने के लिए पथराव किया। पथराव में BJP के बूथ अध्यक्ष के घायल होने की खबर है। सूत्रों के कूच बिहार के कई बूथों पर झड़प की ख़बरें सामने आ रही है। हालात काबू में करने के लिए CAPF के जवान तैनात कर दिये गये हैं। केंद्रीय बलों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया है। फिलहाल कई बूथों पर वोटिंग फिर से जारी है।
When elections arrive, violence shadows West Bengal yet again!
Even in the first phase of Lok Sabha polls, the ominous presence of Trinamool violence persists.
From Chandmari to elsewhere, voters intimidated by brick showers preventing them from polling booths.
Terrorism… pic.twitter.com/4Hf9PXvH0L
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 19, 2024
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में 15.26 फीसदी मतदान
कूच बिहार में सुबह 9:00 बजे तक 15.26 % मतदान
अलिपुरद्वार में सुबह 9:00 बजे तक 15.91 % मतदान
जलपाईगुड़ी में सुबह 9:00 बजे तक 14.13 % मतदान
102 सीटों पर वोटिंग जारी
पहले चरण के लिए लोकसभा की कुल 102 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। खासतौर से पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बूथों पर तैनात की गई हैं। इस बीच कूच बिहार के चंदामारी में पथराव की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। बता दें कि पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।