कोलकाता: बांग्ला नववर्ष के बाद से बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य में सबसे ज्यादा दक्षिण बंगाल गर्मी से तप रहा है। अलीपुर मौसम विभाग ने 12 जिलों में चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से गर्म हवाओं आने के कारण दक्षिण बंगाल में लू जैसी स्थिति बन गई है। ऐसा मौसम शुक्रवार, 19 अप्रैल तक रह सकता है। अगले चार से पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मौसम गर्म रहेगा। बुधवार और गुरुवार को पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्वी बर्दवान और पश्चिमी बर्दवान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। उन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी भीषण गर्मी पड़ेगी। शुक्रवार को मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और बर्दवान में लू चल सकती है। उस दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लू चलने की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: Ram navami 2024: गर्भगृह में होगा रामलला का सूर्य तिलक, कैसे पहुंचेगी सूरज की रोशनी ?
कब होगी बारिश ?
वहीं, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अप्रैल तक 8 उत्तरी जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में शुक्रवार को मतदान होगा। उस दिन तीनों जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।