वडोदरा : गुजरात के वडोदरा में 6 अप्रैल को एलसीबी की टीम ने वडोदरा के पानीगेट इलाके के रिहायशी मकान में चल रहे न्यू हुसैनी समोसा सेंटर से गोमांस सहित भारी मात्रा में समोसे जब्त किए थे। पुलिस ने इसमें शामिल 7 आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जोन-4 को सूचना मिली कि चिपवाड में बीफ समोसे बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही जोन-4 एलसीबी टीम ने मोहम्मद यूसुफ फिकर मोहम्मद शेख के घर पर छापेमारी की। घर से 113 किलो गोमांस, 152 किलो समोसे का आटा और 61 किलो कच्चे समोसे जब्त किए थे। पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया था। इन्हीं से पूछताछ में बीफ सप्लायर इमरान उर्फ दाहुदी युसुफ कुरेशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिए गए
जोन-4 के डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ फकीर मोहम्मद शेख और उनके बेटे मोहम्मद नईम मोहम्मद यूसुफ शेख घर के मालिक हैं। रिमांड के दौरान उन्होंने बताया कि भालेज में रहने वाला इमरान उर्फ दाहुदी युसुफ कुरेशी समोसे का मुख्य सप्लायर था।
बिना लाइसेंस के चला रहे थे कारोबार
उन्होंने आगे बताया कि पिता-पुत्र के पास निगम का कोई लाइसेंस भी नहीं था और वे अपने घरों में कच्चे समोसे बनाकर पूरे शहर में सप्लाई कर रहे थे। कई दुकानों में सप्लाई करने के अलावा घर से भी समोसे बेचते थे। पुलिस जांच में पता चला है कि काफी मुनाफा होने के चलते ये लोग बीफ के समोसे बेच रहे थे।