Kolkata Weather Update : बंगाल में जमकर होगी बारिश, यहां जानें किस जिले में कब होगी बारिश ? | Sanmarg

Kolkata Weather Update : बंगाल में जमकर होगी बारिश, यहां जानें किस जिले में कब होगी बारिश ?

कोलकाता : पूरे दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी के बीच अलीपुर मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की शाम दक्षिण बंगाल के कई जिले बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि मंगलवार से दक्षिण बंगाल में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, दोनों ‌मिदनापुर और दोनों बर्दवान में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है। कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दक्षिण बंगाल के शेष जिलों में भी गर्म और उमस भरे मौसम का अनुभव होगा। हालांकि, रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है। इसके बाद मंगलवार से दक्षिण बंगाल में तापमान धीरे-धीरे कम हो सकता है।
30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर बंगाल के सभी जिले शनिवार से बुधवार तक लगातार बारिश से भीग सकते हैं। शनिवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, लेकिन कोलकातावासियों को गर्मी के सितम से निजात नहीं मिल रही है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। कोलकाता के लोगों को पूरे दिन गर्मी की मार झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिण बंगाल में तापमान बढ़ रहा है।

 

Visited 312 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर