नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जतायी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि भीषण गर्मी का असर मध्य और पश्चिम भागों पर सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा असर पड़ सकता है।अप्रैल और मई के दौरान मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्यतः 4 से 8 दिनों की तुलना में 10 से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। अप्रैल में मध्य भारत के कई इलाकों उत्तरी मैदानी इलाकों तथा दक्षिण भारत के आसपास के क्षेत्रों में सामान्य से अधिक लू वाले दिनों का सामना करना पड़ सकता है।