Kolkata Building Collapse : गार्डनरिच में झुकी इमारत के खतरनाक हिस्से को तोड़ने के लिए भेजी गयी नोटिस | Sanmarg

Kolkata Building Collapse : गार्डनरिच में झुकी इमारत के खतरनाक हिस्से को तोड़ने के लिए भेजी गयी नोटिस

कोलकाता : गार्डनरिच के ढहे निर्माणाधीन मकान के बगल में एक और मकान गिरने की स्थिति में है। इस मकान को कोलकाता नगर निगम की ओर से नोटिस भी भेजी गयी है। यह मकान गार्डनरिच के पहाड़पुर रोड स्थित मकान नंबर ‘जे-474’ है। निगम की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया कि मकान के अवैध और खतरनाक हिस्से को जांच के बाद तोड़ा जायेगा। गार्डेनरिच में निर्माणाधीन मकान के ढहने के बाद ही इस मकान पर निगम की नजर पड़ी। यह मकान खतरनाक तरीके से दूसरे मकान पर झुका हुआ है। इस कारण पड़ोसी मकान की दीवारें, खिड़कियां और यहां तक कि बालकनी का छज्जा भी टूट चुका है। इसे लेकर शनिवार को केएमसी ओर से उस मकान के मालिक राजकुमार सिंह को नोटिस दी गयी है। नोटिस के मुताबिक निगम के असिस्टेंट इंजीनियर रैंक का एक अधिकारी मकान के क्षतिग्रस्त हिस्से का पहले निरीक्षण करेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए आवश्यकता के अनुसार उसे तोड़ा जायेगा। निगम के अधिकारी 28 मार्च को इस मकान का निरीक्षण करने जायेंगे। मालूम हो कि निगम ने पहले भी जुलाई 2023 में उसे नोटिस दी थी।

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर