WB Weather Update: मार्च के पहले सप्ताह में बंगाल के कई जिलों में होगी बारिश, जानें ताजा अपडेट | Sanmarg

WB Weather Update: मार्च के पहले सप्ताह में बंगाल के कई जिलों में होगी बारिश, जानें ताजा अपडेट

कोलकाता: आज से मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल में बीते सप्ताह हल्की बारिश के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है। धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने बंगाल के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। आपको आगे बताते हैं कि कब तक राज्य में फिर बारिश हो सकती है।

उत्तर-दक्षिण बंगाल के कई जिलों में होगी बारिश

मौसम कार्यालय सूत्रों के मुताबिक बिहार और आसपास के इलाकों में चक्रवात बना हुआ है। पश्चिमी तूफान उत्तर पश्चिम भारत में प्रवेश कर चुका है। पश्चिमी तूफान के साथ बना चक्रवात अगले मंगलवार को उत्तर पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी तूफान आएगा। इस वजह से रविवार को उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना है। कल यानी शनिवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार में बारिश हो सकती है। रविवार को उत्तर बंगाल के जिलों में में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।

इन जिलों में भी होगी बारिश

बारिश के साथ-साथ दक्षिण बंगाल में शनिवार तक तापमान स्थिर रहेगा। अगले मंगलवार तक मेदिनीपुर, बर्दवान, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर