कोलकाता: नागेरबाजार थाना अंतर्गत पूर्व सिंथी मोड़ स्थित मधुगढ़ इलाके में लिव-इन रिलेशन रह रही प्रेमिका ने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृत युवक का नाम सार्थक दास (30) है। वहीं उसकी प्रेेमिका संघति पाल (32) है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका पिछले 1 साल से सार्थक के साथ लिव-इन में रह रही थी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नागेरबाजार थाना पुलिस ने एक बहुमंजिला फ्लैट से रक्त रंजित अवस्था में युवक को बरामद किया और अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त प्रेमिका को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। युवती ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
अखिर क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सार्थक दास पेशे से फोटोग्राफर था। वह इवेंट कंपनियों के लिये फोटोग्राफी का काम करता था। वहीं अभियुक्त प्रेमिका पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है। उनका पिछले 7 सालों से अफेयर चल रहा था। युवती पहले से शादीशुदा है। दो साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था। उसका एक सात साल का बेटा भी है। वह एक साल से सार्थक के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर अनबन होती रहती थी। दो दिन पहले सार्थक की मां की मृत्यु हो गई थी। अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद वह मंगलवार रात को वह सफेद उत्तरीय पहने देर से मधुगढ़ स्थित अपने घर पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच फिर से बहस हो गई और युवती ने सार्थक पर बर्बता से लगातार कई बार चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन रक्त ज्यादा बह जाने के कारण वह सीढ़ियों पर बेहोश हो गया और सीढ़ियां खून से सन गयीं। इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।