IIM कोलकाता में शानदार प्लेसमेंट, कई MBA छात्रों को मिले 1-1 करोड़ के जॉब ऑफर | Sanmarg

IIM कोलकाता में शानदार प्लेसमेंट, कई MBA छात्रों को मिले 1-1 करोड़ के जॉब ऑफर

कोलकाता: देश का टॉप मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता(IIMC) का इस साल का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। हाल ही में कॉलेज की ओर से सेशन 2022-24 के लिए प्लेसमेंट की डिटेल्स जारी की गई है। डिटेल्स के अनुसार, IIM कोलकाता में 529 जॉब ऑफर्स मिले हैं। IIM कोलकाता में 464 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया।

दो साल के MBA कोर्स को करने वाले छात्रों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सामने आया है। यहां HCL, Javis और Uber जैसी टॉप कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया। विदेशी कंपनियों से जॉब ऑफर 100% प्लेसमेंट देने वाले कॉलेजों की लिस्ट में IIM कोलकाता का नाम भी जुड़ गया है। IIM Calcutta में इस साल कई विदेशी कंपनियों से भी जॉब ऑफर सामने आए हैं। विदेशी कंपनियों में Microsoft, Angel One और McKinney जैसी कंपनियां मुख्य है। यह इंस्टीट्यूट देश के सबसे पुराने मैनेजमेंट कॉलेज में से एक है।

1 करोड़ का जॉब ऑफर

IIM कोलकाता के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल कई छात्रों को 1 करोड़ से भी ज्यादा का ऑफर मिला है। इस साल यहां का अधिकतम प्लेसमेंट सैलरी पैकेज सीटीसी 1.15 करोड़ रुपये का रहा है। 15 फरवरी को ही कैंपस प्लेसमेंट सेशन खत्म हुआ है।

इन कंपनियों में मिला छात्रों को ऑफर

IIM कोलकाता के 114 छात्रों को गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और चेज़, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीबैंक जैसी कंपनियों से ऑफर मिले हैं। इसके अलावा बार्कलेज, HSBC, बीएनपी पारिबा, अर्गा, एवेंडस, कोटक अल्टरनेट एसेट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल और एंबिट जैसी फाइनेंस कंपनियों ने से ऑफर मिले हैं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट, Navi, आर्केसियम, media.net, Uber, एंजेल वन, एचसीएल और Zomato से प्लेसमेंट ऑफर आए हैं। कॉलेज के 130 छात्रों या 24.6% को प्रॉक्टर एंड गैंबल, डाबर, आदित्य बिड़ला और रिलायंस जैसी मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई थी।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर