किली पॉल पर चढ़ा Kolkata का खुमार, Video Viral | Sanmarg

किली पॉल पर चढ़ा Kolkata का खुमार, Video Viral

कोलकाता : अफ्रीकी देश तंजानिया के किली पॉल के वीडियो तो आप अक्सर सोशल मीडिया पर देखते ही रहते हैं। इन वीडियो में उनकी बॉलीवुड के प्रति दीवानगी साफ झलकती है। किली पॉल बॉलीवुड के गानों की रील्स वीडियो बनाकर काफी फेमस हो चुके हैं। किली पॉल का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किली पॉल कोलकाता के मशहूर सिंगर अनुपम रॉय सुपर हिट गीत ‘कोलकाता तुमी ओ हेटे देखो कोलकाता, तुमीओ भेबे देखो कोलकाता’ गीत पर लिप सिं‌क करते दिख रहे हैं और साथ ही अपने बगीचे का सुंदर नजारा दिखा रहे हैं। कैप्‍शन में उन्होंने लिखा है Kolkata ❤️।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)


बॉलीवुड गानों पर करते हैं लिप-सिकिंग

बता दें कि किली पॉल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गानों पर लिप सिकिंग करने के लिए काफी मशहूर हैं। भारत में उनके वीडियोज काफी पसंद भी किए जाते हैं। इसीलिए हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने उन्हें सम्मानित किया था।

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर