नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन कारोबारियों के लिए बेहद निराशाजनक रहा। कारोबारी सत्र बिकवाली भरा रहा। आज चौतरफा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी गिरावट के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 1,053 अंक या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370 अंक और निफ्टी 333 अंक या 1. 54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,238.80 अंक पर बंद हुआ।
अधिकांश शेयरों में दिखी भारी बिकवाली
आज के कारोबारी सत्र में लार्ज कैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 445.85 अंक या 2.87 अंक की गिरावट के साथ 15,073.05 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,493 अंक या 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,569 अंक पर बंद हुआ। फर्मा को छोड़कर ऑटो, आईटी, पीएसयू, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल, मीडिया और इन्फ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुए।