छह महीने बाद भारत वापस लौटी अंजू, पति को छोड़ पाकिस्तान में की थी दूसरी शादी | Sanmarg

छह महीने बाद भारत वापस लौटी अंजू, पति को छोड़ पाकिस्तान में की थी दूसरी शादी

नई दिल्ली: अपने प्यार को पाने के लिए भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू आज भारत वापस लौट आई। नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में वापस हुई। फिलहाल अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी।

बता दें कि साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया। दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई।

भिवाड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी अंजू

अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन अड़चन थी वीजा की। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था। अंजू भिवाड़ी में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी, जबकि उसका पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करता है। अंजू के पति अरविंद के मुताबिक, उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है, जबकि अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है। अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी। अरविंद का धर्म क्रिश्चियन है, जबकि अंजू हिंदू है। अंजू ने भी शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया था।

20 जुलाई को घर से निकली थी अंजू

अंजू के पति अरविंद ने बताया था कि अंजू 20 जुलाई को घर से जयपुर जाने के लिए कहकर निकली थी। इस बीच अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। अंजू ने 23 जुलाई को वॉट्सऐप पर कॉल कर पति को बताया कि वह लाहौर, पाकिस्तान में अपनी फ्रेंड के पास है और तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। जब अरविंद को पता चला कि अंजू पाकिस्तान चली गई है तो वह परेशान हो गया।

अंजू-नसरुल्लाह की फोटो देख टूट गया था परिवार

वहीं कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर अंजू और नसरुल्लाह की वायरल तस्वीरों से हड़कंप मच गया। इन तस्वीरों को देखकर ग्वालियर में रह रहा उसका परिवार भी परेशान हो गया था। अंजू के पिता बार-बार उससे वापस आने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन अंजू उनसे भी कायदे से बात नहीं कर रही थी। इसी बीच जब अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर सामने आई तो सभी ने उम्मीद छोड़ दी कि अब अंजू वापस आएगी। हालांकि इस बीच जब भी अंजू की घर बात होती तो वह कहती थी कि जल्द ही वह भारत आ जाएगी।

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर