मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान के साथ फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी और दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फैमिली ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जिसमें नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आईं थीं। हर कोई नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को फिल्म में लेने पर सवाल उठा रहे हैं। अब इस मुद्दे पर आयुष्मान खुराना ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे की जगह फिल्म में नुसरत भरूचा लेने के बारे में बात की। साथ ही कहा कि वह अनन्या के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
मथुरा का एक्सेंट बखूब पकड़ा
आयुष्मान खुराना ने कहा- ये ड्रीम गर्ल का ऑर्गेनिक सीक्वल है। हमें फिल्म में अलग कास्ट चाहिए थी। अनन्या इसमें फिट बैठती हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत साहसी हैं और फिल्म में कुछ एड करेंगी, जिस तरह से उन्होंने फिल्म में एक्सेंट पकड़ा है, मथुरा एक्सेंट वो काबिल-ए-तारीफ है। उनके साथ काम करना मजेदार था और मैं भविष्य में उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा।
ड्रीम गर्ल के लिए हैं नर्वस
आयुष्मान खुराना ने उसी इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रीम गर्ल 2 के लिए नर्वस हैं। नर्वस होना अच्छा भी है, ऐसा लग रहा है जैसे आपके 10th के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने वाला है, लेकिन ये मेरी मासी फिल्म है, जो ज्यादा ऑडियन्स को टारगेट करने वाली है। आपने सभी सही बॉक्स पर सही का निशान लगाया है और यह एक सीक्वल भी है, इसलिए यह सबसे सुरक्षित है क्योंकि यह एक दिल को छू लेने वाली फैमिली एंटरटेनर है। यह एक मजेदार फिल्म है।
ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो इसमें आयुष्मान और अनन्या पांडे के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, विजय राज, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।