कोलकाता : 23 अगस्त, 2023 का दिन अब भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है जब चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश भारत बना। ये मौका गर्व करने का था लिहाजा इसरो को हर किसी ने खूब बधाई दी। बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहीं लेकिन अपने बधाई संदेश में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब सोशल मीडिया पर ना सिर्फ उन्हें ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके खूब मीम्स भी बन रहे हैं। अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह उन्होंने राकेश रोशन का नाम ले लिया।
क्या था ममता बनर्जी का बयान
PM Candidate 2 from I.N.D.I Alliance
“When last time Rakesh Roshan landed on the moon,Indira asked him how India was looking from there?”-Mamata Banerjee
When did he land on the moon?
and u want her to be PM? pic.twitter.com/yj8GsmNhJS— Gaurav Pradhan 🇮🇳 (@OfficeOfDGP) August 23, 2023
दरअसल, अपनी स्पीच में ममता बनर्जी ने कहा- ‘जब पिछली बार राकेश रोशन चांद पर उतरे थे तो दिया गांधी ने उनसे पूछा था कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है।’ यहां पर ममता बनर्जी राकेश शर्मा का नाम लेना चाह रही थीं जो अंतरिक्ष यात्री हैं और 1984 में चांद पर उतरे थे, लेकिन गलती से उन्होंने राकेश रोशन का नाम ले लिया। बस फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गलती को पकड़ा और माफ करके छोड़ा नहीं बल्कि ट्रोलिंग के साथ-साथ इस पर खूब मीम्स भी बना डाले।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
View this post on Instagram
अब सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स और वीडियो वायरल हो रही है जिनमे इस बयान को कोई मिल गया से जोड़ा जा रहा है और जमकर ममता बनर्जी की अधूरी जानकारी का मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई मिल गया एक एलियन की कहानी है जो स्पेसशिप से कसौली में आ जाता है। इस फिल्म को राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था और लीड रोल निभाया था एक्टर ऋतिक रोशन ने। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। अब ममता बनर्जी का बयान आने पर यूजर्स कह रहे हैं कि राकेश रोशन को जादू अपनी स्पेसशिप में चांद पर ले गया होगा।