भाजपा नेता फैला रहे हैं हिंसा, अदालत से ले रहे हैं न्यायिक सुरक्षा – अभिषेक | Sanmarg

भाजपा नेता फैला रहे हैं हिंसा, अदालत से ले रहे हैं न्यायिक सुरक्षा – अभिषेक

अदालत के एक वर्ग पर अभिषेक ने उठाया सवाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने नाम लिये बिना विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा, साथ ही अदालत के एक वर्ग पर भी सवाल उठाया। शुक्रवार को एसएसकेएम में घायलों से मिलने के बाद बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि जिसे जेल में रहना चाहिए उसे क्यों सुरक्षा दी जा रही है। अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर परोक्ष रूप से हिंसा को समर्थन देने का गंभीर आरोप लगाया। अभिषेक के शब्दों में जिन्हें जेल में होना चाहिए, उन्हें सुरक्षा देकर पुलिस के हाथ पांव बांध दिये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कलकत्ता हाई कोर्ट के एक जज जिस तरह से एक राजनीतिक दल का समर्थन कर रहे हैं वह बहुत दर्दनाक है। आजादी के बाद ऐसी घटना नहीं घटी।’ इसके बाद अभिषेक ने सीधे तौर पर जज का नाम लेते हुए मांग की, ”राजाशेखर मंथा ऐसा फैसला दे रहे हैं कि भविष्य में अगर शुभेंदु कोई अपराध करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगी। शुभेंदु अकेले नहीं हैं, पवित्र कर, मेघनाथ पाल, अशोक करण – इस न्यायाधीश ने नंदीग्राम में अशांति पैदा करने वाले सभी को अग्रिम जमानत दे रखी है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस जज का भाजपा के प्रति क्या दायित्व है? आप भाजपा नेताओं को चुन-चुनकर क्यों बचा रहे हैं? मेरे खिलाफ ईडी और सीबीआई ने भी मामला दर्ज किया है, क्या मैं सुरक्षा मांगूंगा तो देंगे ? नहीं, नहीं देंगे। ! बीजेपी नेताओं को बिना मांगे सुरक्षा मिल रही है !
30 – 31 तृणमूल कर्मी मारे गये
अभिषेक ने कहा कि हिंसा होनी ही नहीं चाहिए। जो मारे गये हैं उनमें से अधिक लोग तृणमूल कांग्रेस के हैं। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए थी। इस दिन अभिषेक बनर्जी नंदीग्राम में वोट हिंसा में घायल 14 तृणमूल कर्मियों को देखने के लिए एसएसकेएम पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से भी बातचीत की है। यहां उन्होंने कहा कि 14 घायलों से ही बात की है। भाजपा के पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी है। नंदीग्राम में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया है। छोटे बच्चों को भी रियायत नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि यहां से 20 लोगों का नाम लेकर जा रहा हूं। मुख्यमंत्री को इन नामों की लिस्ट सौंपूंगा।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर