भांगड़ और चोपड़ा में बम व गोलियां चलीं
चोपड़ा में माकपा-कांग्रेस के जुलूस पर गोलीबारी, भांगड़ के विजयगंज बाजार में गिरे सैकड़ों बम
सड़कों पर फूंक दीं गाड़ियां, नामांकन का समय पूरा होने के बाद भी होते रहे धमाके
कोलकाता : गुरुवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन राज्य के विभिन्न जिलों में अशांति चरम पर पहुंच गयी। बमबारी, गोलीबारी, पथराव के बीच भांगड़ के विजयगंज बाजार में गोली लगने से एक आईएसएफ, एक तृणमूल कर्मी की मौत हो गयी, जबकि उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के काठांलिया इलाके में 1 माकपा कर्मी की गोली लगने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि संघर्ष की इन घटनाओं में 40 से अधिक पुलिस कर्मी व लगभग सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। नामाकंन को लेकर लगातार दो दिनों के बाद गुरुवार को आखिरी दिन भी भांगड़ चुनावी हिंसा का अखाड़ा बना रहा। सुबह से ही यहां बमों व गोलियों की बौछार शुरू हो गयी। पथराव व भारी तनाव के बीच पुलिस परिस्थितियों को संभालने में विफल दिखी। आरोप है कि नामांकन कर लौट रहे आईएसएफ कर्मियों को लक्ष्य कर गोलियां चलायी गयीं जिसमें एक आईएसएफ कर्मी मइनुद्दीन मोल्ला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। तृणमूल विधायक सौकत मोल्ला ने दावा किया कि भांगड़ ब्लॉक 2 के तृणमूल कर्मी राशिद मोल्ला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उन्हें बुधवार को हिंसा के दौरान गोली मार दी गयी थी। आरोप है कि भांगड़ में नामांकन की शुरुआत के दिन से ही माहौल अशांत हो गया था। बुधवार को भारी तनाव को देखते हुए इस दिन भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी, बावजूद इसके शांतिपूर्ण नामांकन यहां संभव नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस दिन विजयगंज बाजार इलाके में लगभग सैकड़ों बम गिरे। यहां तक कि नामांकन का समय पूरा हो जाने के बाद भी इलाके में बमबारी जारी रही। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को फूंक डाला गया। यहां अशांति को लेकर जहां तृणमूल नेताओं ने आईएसएफ पर आरोप लगाया है वहीं आईएसएफ नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के साथ ही नामांकन के आखिरी दिन उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे तीन लोगों को कथित तौर पर गोली मार दी गई। माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि तीनों व्यक्ति वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि तीनों को उस वक्त गोली मारी गई जब वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि चोपड़ा में माकपा व कांग्रेस कर्मियों के जुलूस पर हुई गोलीबारी में 1 की मौत हो चुकी है व कई और घायल हैं।
विपक्ष ने किया चुनाव अयोग का घेराव-प्रदर्शन
उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में हुई गोलीबारी व कथित तौर पर दो माकपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के प्रतिवाद में गुरुवार की शाम वामफ्रंट के चेयरमैन विमान बोस के नेतृत्व में कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष घेराव व प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय बलों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान कराने की मांग की है। माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि चोपड़ा में दो लोगों की मौत हुई है। माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। दूसरी तरफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी ने इन हिंसा की घटनाओं के लिए सत्तापक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले पर राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली में करीब 75,000 सीटों पर चुनाव 8 जुलाई को चुनाव होगा।
नामांकन के आखिरी दिन भी जमकर बवाल
Visited 118 times, 1 visit(s) today