धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ा, अन्य खरीफ फसलों का एमएसपी… | Sanmarg

धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ा, अन्य खरीफ फसलों का एमएसपी…

नई दिल्ली : सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 143 रुपये बढ़ाकर इस खरीफ सत्र में 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की बुधवार को घोषणा की जो पिछले एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में धान के एमएसपी में सर्वाधिक 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी। वर्ष 2023-24 की खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में 5.3 प्रतिशत से 10.35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर एमएसपी को 128 रुपये से 805 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने फसल वर्ष 2023-24 में उगाई जाने वाली और खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में खरीदी जाने वाली सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दे दी। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसानों को एमएसपी में वृद्धि से ऐसे समय में लाभ होगा जब खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट की प्रवृत्ति दिख रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृषि में हम कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर एमएसपी तय करते रहे हैं। इस वर्ष खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है।’’

खरीफ फसलों का एमएसपी 2023-24 के लिए
रुपये/क्विंटल
जिंस वर्ष 2022-23 वर्ष 2023-24 वृद्धि (रुपये)
धान सामान्य 2040 2183 143
धान ग्रेड ए 2060 2203 163
मक्का 1962 2,090 128
मूंग 7755 8,558 803
अरहर 6567 7,000 433
उड़द 6600 6,950 350
तिल 7830 8,635 805
मूंगफली 5850 6,377 527
सोयाबीन 4303 4,600 297
सूरजमुखी 5.6 6401 6,760 359

Visited 142 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर