अलीपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत | Sanmarg

अलीपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत

दोनों ही खिदिरपुर के बाबूबाजार इलाके के बंगालपाड़ा के

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गयी। घटना अलीपुर थानांतर्गत संपन्न पार्किंग सेंटर के सामने घटी है। मृतकों के नाम मो. फैजान (16) और मो. तौसिफ (15) हैं। घटना के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में घातक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि दोनों किशोरों के अन्य दोस्तों ने घातक ट्रक को खिदिरपुर मोड़ पर पकड़कर उसमें तोड़फोड़ की। फिलहाल एफएसटीपी विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मो. फैजान और मो. तौसिफ भवानीपुर इलाके के एक चाय दुकान से चाय पीकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उत्तीर्ण के सामने बने पार्कोमेट के निकट जब बाइक सवार किशोर टर्न ले रहे थे तभी बेलवेडियर रोड की तरफ से आ रहे ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में दोनों आ गए। रात में इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने दोनों घायल किशोरों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों किशोरों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। इधर, घटना के बाद घातक ट्रक का ड्राइवर अपने वाहन को लेकर हेस्टिंग्स की तरफ भागने लगा। पुलिस ने वॉकीटॉकी की मदद से जानकारी साझा कर खिदिरपुर मोड़ के निकट ट्रक को रोका। आरोप है कि अन्य बाइकों पर सवार मृत दोनों किशोरों के साथियों ने घातक ट्रक में तोड़फोड़ भी की। बाद में हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और वाहन को जब्त कर उन्हें पुलिस के हाथों में सौंप दिया।

देर रात होते ही अलीपुर इलाके में होता बाइक सवारों का तांडव

स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार की रात जिस जगह पर दुर्घटना घटी वहां पर अगर पुलिस ने निगरानी नहीं बढ़ायी तो आने वाले दिनों में और भी दुर्घटनाएं घटेंगी। खासतौर पर देर रात को इकबालपुर और खिदिरपुर इलाके के कई किशोर और युवक बाइक से चाय पीने के लिए भवानीपुर की एक दुकान में जाते हैं। यह लोग रात के समय लौटते वक्त लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाते हैं। यही नहीं इनमें अधिकतर लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। इसके कारण दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। पुलिस की ओर से इस तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए इलाके में नाका चेकिंग और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी।

Visited 231 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर