कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अप्रैल से ही मई-जून वाली गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के कुछ इलाकों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पारा चढ़ने का अनुमान जताया है। अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में इस चुभती, जलती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक्स व लस्सी की तेज रफ्तार से हो रही बिक्री ने विक्रेताओं को रोजगार का जरिया देे दिया है। गर्मी का मौसम इन विक्रेताओं की कमाई का एक सुनहरा मौका होता है।
तपती धूप से निजात पाने के लिए लोग ले रहे हैं नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक्स व लस्सी का सहारा
इस चिलचिलाती धूप के कारण लोग अपनी दिनचर्या की भाग-दौड़ को बाधित नहीं कर सकते, पर इस भाग-दौड़ में गर्मी से थोड़ी राहत पाने और अपने सूखे गले को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक्स व लस्सी का सहारा ले रहे हैं।
क्या कहना है नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक्स व लस्सी विक्रेताओं का-
कोल्ड ड्रिंक्स व आइसक्रीम विक्रेता पूर्णेंदु देबनाथ ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण दोपहर के 1 बजते ही अच्छी खासी कोल्ड ड्रिंक्स व आइसक्रीम की बिक्री हो गई। लस्सी विक्रेता गोविंदा राय ने कहा कि मैं अपनी बिक्री से बहुत खुश हूं। यहां एक ग्लास लस्सी की कीमत 25-30 रु. है और एक दिन में मेरी 2000 से अधिक कमाई हो जा रही है। वहीं नींबू पानी विक्रेता राजू ने कहा कि रोजाना मेरी बिक्री अच्छी हो रही है।