मथुरा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और एक अन्य की मौत | Sanmarg

मथुरा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और एक अन्य की मौत

Tragic_accident-Mathura

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि सिंघार मोहल्ला निवासी महिला भगवान देई छटीकरा जाने के लिए बाइक पर सवार थीं, तभी पीछे से आए तेज रफ्तर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मृतकों की पहचान भगवान देई और सूबसेन के रूप में हुई है। बाइक चला रहा रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर