अगर आप करते हैं IT Sector में काम तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

अगर आप करते हैं IT Sector में काम तो ये खबर है आपके लिए …

आईटी सेक्टर में कार्य समय आधा घण्टा और बढ़ा
कोलकाता : आईटी सेक्टर के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को कहा कि सूचना व प्रौद्योगिकी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार 1 जुलाई से दैनिक कामकाजी घंटों की सीमा 30 मिनट तक बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही सरकारी आदेश आने की उम्मीद है। सुप्रियो ने कहा कि अन्य राज्यों से प्रतिस्पर्धा के साथ तालमेल बनाए रखने और पश्चिम बंगाल के आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दैनिक कामकाजी घंटे की सीमा को 8.30 घंटे से बढ़ाकर 9 घंटे करने को हरी झंडी दे दी हैं।

सुप्रियो ने कहा कि एक सप्तमें 48 घंटे काम करने की कुल साप्ताहिक कामकाजी घंटे की सीमा अपरिवर्तित बनी हुई है। आईटी उद्योग से दैनिक कामकाजी घंटे की सीमा बढ़ाने के लिए कह रहे थे क्योंकि वे आम तौर पर 5-दिवसीय कार्य सप्ताह का पालन करते हैं। वर्तमान में दैनिक कामकाजी घंटों की सीमा 8.30 घंटे है।

Visited 11,854 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
5

Leave a Reply

ऊपर