सिंगापुर : सिंगापुर की 72 वर्षीय न्यायमूर्ति जूडिथ प्रकाश को स्थानीय फैशन और स्टाइल पत्रिका “हर वर्ल्ड” द्वारा कानूनी क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य के लिए ‘हर वर्ल्ड वूमन ऑफ द ईयर 2024’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह सिंगापुर की पहली महिला अपील न्यायाधीश हैं और अपने 31 वर्षों के करियर में उन्होंने लगभग 645 निर्णय लिखे हैं, जिनमें से कई को विधि रिपोर्टों में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इसी के साथ 28 वर्षीय राष्ट्रीय धावक शांति परेरा को ‘वर्ल्ड यंग वूमन अचीवर 2024’ पुरस्कार मिला। उन्होंने एशियाई खेलों में 100 मीटर में रजत और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर सिंगापुर के लिए ट्रैक और फील्ड में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इन दोनों महिलाओं का योगदान न केवल उनके क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है, बल्कि वे युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।
दो भारतीय बेटियों ने बढ़ाई भारत की शान, सिंगापुर में मिला सम्मान
Visited 80 times, 1 visit(s) today