जयपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत | Sanmarg

जयपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

accident

जयपुर : जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक tragic हादसा हुआ, जब ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर के परिणामस्वरूप दो सगे भाइयों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर खेतापुरा के पास यह घटना हुई, जहां बजरी से भरी ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार 35 वर्षीय घासी महावर और उसके छोटे भाई 34 वर्षीय मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के संबंध में ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।

 
Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर