श्रीगंगानगर: एक दर्दनाक घटना में श्रीगंगानगर में एक मासूम बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे आकर मौत हो गई। यह घटना पदमपुर थाना इलाके के वार्ड 22 में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई। बच्चे ने खेलते-खेलते ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया और घबराकर नीचे कूदने के दौरान वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
ट्रैक्टर में चाबी छोड़कर चला गया था मामा
मृतक बच्चे की पहचान रहम (10) पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय बच्चे का मामा, देशराज, उनके घर पर आया हुआ था और उसने ट्रैक्टर खड़ा कर चाबी उसमें छोड़ दी थी। जब रहम ट्रैक्टर पर चढ़ा और उसे स्टार्ट किया, तब वह घबराकर नीचे कूद गया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ।
परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार
पदमपुर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन बच्चे का ट्रैक्टर उसके परिजनों का था। इसलिए बच्चे के पिता ने किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।