कोलकाता: पड़ोसी राज्य सिक्किम में लगातार बारिश के कारण तबाही और तीस्ता नदी के उफनाने के कारण पश्चिम बंगाल सिंचाई विभाग ने राज्य के उत्तरी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है और इसके कारण जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता के दोनों ओर के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। तीस्ता राज्य की प्रमुख नदियों में से एक है और जलपाईगुड़ी जिला इस नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है। जिले के गजोल्डोबा में नदी पर एक बैराज बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जिलिंग और कलिंपोंग जिले सिक्किम की सीमा से सटे हैं, जहां गुरूवार को बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने तबाही मचाई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।
सिक्किम में भारी बारिश में की मौत…
पड़ोसी राज्य सिक्किम में गुरूवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मंगन जिले में भारी तबाही हुई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 1500 से अधिक पर्यटक फंस गए। संगकालांग में नवनिर्मित बेली पुल ढह गया, जिससे मंगन से दजोंग और चुंगथांग के बीच संपर्क टूट गया। भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई घर जलमग्न व क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बिजली के खंभे भी बह गए।