Monsoon Alert: सिक्किम में मुसलाधार बारिश को देख बंगाल सरकार ने उत्तरी जिलों में किया अलर्ट जारी | Sanmarg

Monsoon Alert: सिक्किम में मुसलाधार बारिश को देख बंगाल सरकार ने उत्तरी जिलों में किया अलर्ट जारी

Fallback Image

कोलकाता: पड़ोसी राज्य सिक्किम में लगातार बारिश के कारण तबाही और तीस्ता नदी के उफनाने के कारण पश्चिम बंगाल सिंचाई विभाग ने राज्य के उत्तरी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है और इसके कारण जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता के दोनों ओर के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। तीस्ता राज्य की प्रमुख नदियों में से एक है और जलपाईगुड़ी जिला इस नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है। जिले के गजोल्डोबा में नदी पर एक बैराज बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जिलिंग और कलिंपोंग जिले सिक्किम की सीमा से सटे हैं, जहां गुरूवार को बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने तबाही मचाई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

बंगाल में अलर्ट…
अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया ‘सिक्किम में बैराजों से पानी छोड़ने के कारण तीस्ता का जलस्तर बढ़ रहा है। इस दौरान यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीस्ता का पानी तेजी के साथ नीचे की ओर आ रहा है और हमने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन तीस्ता के समीप रहने वाले लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने का अनुरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि मछुआरों को नदी में न जाने की सलाह दी गई है। कई जगहों पर तीस्ता नदी लगभग उपनगरों में घुस रही है। पहाड़ों से इतना पानी बहकर आ रहा है कि बैराज के लिए उसे रोक पाना संभव नहीं है। इसके परिणामस्वरूप समतल भूमि प्रभावित होगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया है। बता दें क‌ि जलपाईगुड़ी सदर उप मंडल कार्यालय के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ‘नावों से लेकर बचाव उपकरणों तक सब कुछ तैयार रखा गया है। स्थानीय लोगों को नदी के किनारे वाले स्थान खाली करने को कहा गया है।’

सिक्किम में भारी बारिश में की मौत… 
पड़ोसी राज्य सिक्किम में गुरूवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मंगन जिले में भारी तबाही हुई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 1500 से अधिक पर्यटक फंस गए। संगकालांग में नवनिर्मित बेली पुल ढह गया, जिससे मंगन से दजोंग और चुंगथांग के बीच संपर्क टूट गया। भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई घर जलमग्न व क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बिजली के खंभे भी बह गए।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर