कोलकाता : धनतेरस के दिन से ही महानगर में ट्रैफिक जाम ने लोगों को खूब परेशान किया। उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण काेलकाता तक शहर की लगभग अधिकांश सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहीं। इस दिन ट्रैफिक संभालने के लिए काफी ज्यादा संख्या में ट्रैफिक कर्मी तैनात थे। ट्रैफिक सामान्य करने में इनके पसीने छूट गये। खासकर बाजार एरिया में लोगों को आधे घंटे की दूरी तय करने में एक घंटे से भी अधिक समय लग गये।
इन रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा
सेंट्रल एवेन्यू, बड़ाबाजार, राजाबाजार, फूलबागान, सिंथी मोड़, चिड़ियामोर, डनलप, बीटी रोड से लेकर इधर दक्षिण कोलकाता में अलीपुर, चेतला, भवानीपुर, बालीगंज, खिदिरपुर, बेहला इन सभी रास्तों पर शाम होते होते ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया। दोपहर से लोग खरीददारी के लिए निकले और जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक सामान्य करने के लिए भारी संख्या में कर्मी तैनात दिखे। धनतेरस की खरीददारी व विभिन्न जगहों पर कालीपूजा के उद्घाटन कार्यक्रम के कारण रूट डायवर्सन भी किया गया था। बड़ाबाजार से लेकर हाथीबागान, गरियाहाट इन सभी जगहों पर भीड़ संभालने में पुलिस के पसीने छूट गये। ट्रैफिक संभालने के लिए कई पुलिसकर्मियों को लगातार तैनात किया गया है। वहीं ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो का रुख किया। धर्मतल्ला, पार्क स्ट्रीट, कालीघाट, श्याम बाजार, दमदम सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी।
कई ऑटो व टैक्सी वालों ने अधिक किराये की मांग की
विभिन्न रास्तों पर जाम का हवाला देेते हुए कई जगहों पर ऑटों वालों ने तय किराया से अधिक की मांग की। उन्होंने यह कहकर ज्यादा किराये की मांग की कि रास्ता जाम है, दूसरे रास्ते से घूमकर जाना होगा। वहीं कई टैक्सी वाले ने भी अधिक किराये की मांग की। जहां का किराया अमूमन दो सौ रुपये हो सकता है वहां साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपये तक मुंह मांगा भाड़ा मांगा।