kolkata: स्वास्थ्य साथी कार्ड वालों को दी जाएगी ये सुविधा | Sanmarg

kolkata: स्वास्थ्य साथी कार्ड वालों को दी जाएगी ये सुविधा

कोलकाता : स्वास्थ्य साथी योजना के तहत अब न्यूरोसर्जरी के इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य साथी समिति की ओर से जारी अधिसूचना के तहत गत 18 जुलाई को विशेष समिति ने न्यूरोसर्जरी के इलाज को स्वास्थ्य साथी योजना के तहत शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी थी। अधिसूचना के तहत न्यूरोसर्जरी उचपार के अधीन वैस्कुलर क्लोजर डिवाइस, एम्बोलिजेशन, कॉयल क्लोजर पद्धति से रक्तस्राव वाहिकाओं का उपचार और डिजिटल सब टैक्स एंजियोग्राफी की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही विशेषज्ञ समिति ने बाल चिकित्सा विभाग के अधीन नेत्र संबंधी विकारों (ऑप्थैलमोलॉजी) को भी योजना में सम्मलित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाल चिकित्सा मोतियाबिंद सर्जरी एक विशेष सर्जरी है जो केवल विशेष रूप से प्रशिक्षित सर्जनों द्वारा ही की जा सकती है। इस सर्जरी के लिए विट्रेक्टोमी मशीन जैसे विशेष उपकरणों की आवश्यकता होती है। मोतियाबिंद को हटाने के बाद बच्चे की आंख में एक फोल्डेबल इंट्राओकुलर लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है ताकि यह बच्चे की आंख के अनुकूल हो जाए और उसे आजीवन विकलांगता से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य साथी योजना के तहत नवजात शिशुओं के इलाज के दौरान दवाओं की लागत को कम करने के लिए समिति ने एंटी-वैस्कुलर एंडोथेलियल ग्रोथ के लिए इंट्राविट्रियल इंजेक्शन और रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी के लिए लेजर फोटोकोएग्यूलेशन को भी स्वास्थ्य साथी योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

One thought on “kolkata: स्वास्थ्य साथी कार्ड वालों को दी जाएगी ये सुविधा

  1. 0

    Good inclusions in Swasthya Saathi card by Bengal Government. I may benefit. But still no Psychiatrist and Neurologist OPD treatment costs sanctioned?!

Leave a Reply

ऊपर