Kolkata Rain Alert: कोलकाता में जारी रहेगी बारिश, पूजा घूमने निकलें तो तैयार रहें…. | Sanmarg

Kolkata Rain Alert: कोलकाता में जारी रहेगी बारिश, पूजा घूमने निकलें तो तैयार रहें….

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। यह बारिश आने वाले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई गई है, जो पूजा से पहले के इस अंतिम रविवार में बाजार में रौनक लाने में मदद कर रही है। शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जबकि शनिवार को बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश ने गति पकड़ी। इस बारिश ने दिन और रात के तापमान को काफी कम कर दिया है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। तापमान सामान्य से नीचे गिर चुका है, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक आई है, लेकिन बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।

पूजा के दौरान मौसम की स्थिति

हालांकि पूजा के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, लेकिन निम्न दबाव के कारण पूजा से पहले हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पूजा के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। हवा में नमी होने के कारण बारिश न होने पर भी उमस बनी रहेगी। कोलकाता सहित सभी जिलों में बारिश जारी रहेगी, और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

 
Visited 5,681 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
6
1

Leave a Reply

ऊपर