West Bengal Weather Update: कोलकाता समेत बंगाल के इन जिलो में मौसम विभाग का अलर्ट… | Sanmarg

West Bengal Weather Update: कोलकाता समेत बंगाल के इन जिलो में मौसम विभाग का अलर्ट…

भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि उत्तरी अंडमान सागर में एक नया मौसमी सिस्टम विकसित हो रहा है, जो 24 अक्टूबर तक डिप्रेशन में बदल सकता है। इस प्रणाली के कारण पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक, मनोरमा मोहंती ने बताया कि 20 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके चलते, 22 अक्टूबर तक मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जो बाद में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 24 अक्टूबर तक डिप्रेशन का रूप ले सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि चक्रवात बनने की संभावना पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इस बीच, स्थानीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम और गजपति जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने जिला कलेक्टरों को मौसम प्रणाली के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

Visited 4,595 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर